Shakib Al Hasan: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सख्त कदम उटाते हुए बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ कड़ा फैसला सुनाया है। ईसीबी ने शाकिब को अपने यहां गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है। ईसीबी ने शाकिब को अपने हर टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोक दिया है जिसका कारण इस बाएं हाथ के स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन है।
#shakibalhasan #ecb #shakibalhasanban #cricketban #shakibalhasannews #shakibalhasanbowling #bangladesh #cricket